livea apnews : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. सोमवार को हुई इस मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नक्सलियों के पास से हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए हैं. मालूम हो कि इलाके में अभी भी सर्चिंग जारी है.
बता दें कि पिछले शनिवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया था. बताया जाता है कि इनमें से 6 वरिष्ठ स्तर के कैडर थे. पुलिस ने वहां से नकदी और हथियार भी बरामद किये. जून की शुरुआत से ही पुलिस कई छापेमारी कर नक्सलियों से भिड़ चुकी है. कई नक्सली मारे गये हैं.