खोरीबाड़ी, सुनीता । सोमबार को 8वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल, खपरैल के वाहिनी परिसर में संदीक्षा परिवार के द्वारा “विश्व स्वास्थ्य दिवस” का आयोजन किया गया जिसमें 8वीं वाहिनी के संदीक्षा अध्यक्ष महोदया श्रीमती स्वेता गुप्ता द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के दौरान संदीक्षा सदस्यों को अपनी दैनिक जीवन में स्वास्थ्य सम्बंधित गतिविधियों व उपायों के बारे में जागरूक कराया ताकि भविष्य में होने वाले गंभीर बीमारियों से बचा जा सके।
साथ ही उन्होंने सदस्यों से अपील की, “स्वास्थ्य जांच समय-समय पर करवाना अतिआवश्यक है। इस कार्यक्रम में डॉ. अनिषा गर्वा सहायक कमांडेंट (चिकिंत्सा) द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के दौरान सभी संदीक्षा परिवारों व उनके बच्चों को श्री अन्न (मिलेट्स) से मानव शरीर सम्बन्धी बीमारियों के बारे में अवगत कराया और मिलेट्स उपयोग के बाड़े में बताते हुए जागरुक किया। अंत में संदीक्षा अध्यक्ष महोदया श्रीमती स्वेता गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम मे भाग लेने वाले संदीक्षा सदस्यों को धन्यवाद किया गया। इस कार्यक्रम में 8वीं वाहिनीं के कुल 53 संदीक्षा सदस्य व 62 बच्चें उपस्थित थे I