मालदा शहर के 420 चौराहे पर मोबाइल के नये एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन 

 Live aapnews :  सोमवार 1 अप्रैल को मालदा शहर के 420 चौराहे पर नये रूप और नये डिजाइन में माय मोबाइल के नये एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन होने जा रहा है. वहीं मोबाइल शॉपिंग पर भी खास आकर्षक ऑफर हैं. इस मौके पर माय मोबाइल शोरूम के लीडर देवजीत बाबू ने कहा कि एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक विशेष ऑफर है. प्रत्येक मोबाइल खरीद पर विशेष आकर्षक ऑफर और उपहार हैं। इसके अलावा, किसी भी आईफोन की खरीद पर विशेष ऑफर और आकर्षक उपहार हैं, इसलिए बिना देर किए आज ही माय मोबाइल के नए शोरूम में आएं।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें