71वाँ अखिल भारतीय पुलिस फुटबॉल चैम्पियनशिप में रानीडांगा एसएसबी की महिला टीम दूसरे स्थान पर
खोरीबाड़ी। 71वाँ अखिल भारतीय पुलिस फुटबॉल चैम्पियनशिप में रानीडांगा एसएसबी की महिला टीम दूसरे स्थान पर रहा। रानीडांगा पहुंचने पर कोच व महिला टीम का जोरदार स्वागत करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दिया। उल्लेखनीय है की 71वाँ अखिल भारतीय पुलिस फुटबॉल चैम्पियनशिप श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में आयोजित किया गया। जिसमें समूह ए में सीआरपीएफ, एसएसबी, झारखंड पुलिस, मणिपुर पुलिस तथा बी समूह में असम राइफल्स, तमिलनाडु पुलिस, उड़ीसा पुलिस, जम्मू कश्मीर पुलिस की महिला टीम हिस्सा लिए। बताया गया की फुटबॉल कोच सहायक सेनानायक ओकराम कुल्ला सिंह और एएसआई जीडी अनिंदा शासमल के नेतृत्व में रानीडांगा एसएसबी की महिला फुटबॉल टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। एसएसबी की महिला टीम ने लीग मैच में बेहतर खेलते हुए सीआरपीएफ को 3 – 2 से हराया। इसके बाद झारखंड को 2 – 0 से तथा मणिपुर को 3 – 0 से मात देते हुए ग्रुप चैंपियन के रूप में सेमी – फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। तत्पश्चात एसएसबी की महिला टीम ने उड़ीसा पुलिस को सेमीफाइनल में 4 – 0 से हराकर फाइनल में पहुंचे। फाईनल मैच काफी संघर्षपूर्ण व रोमांचक रहा। संघर्षपूर्ण व रोमांचक फाईनल मैच में एसएसबी की महिला टीम असम राइफल्स की महिला टीम से 3-1 से हार गईं। एसएसबी के महिला टीम दूसरे स्थान पर रही। रानीडांगा पहुंचने पर महिला टीम को सभी सदस्यों व कोच को बधाई व शुभकामनाएं दिया गया।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें