live aap news : तृणमूल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आलिया विश्वविद्यालय के छात्र नेता अनीस खान की रहस्यमयी हत्या और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर एसएफआई और डीवाईएफआई ने फरक्का थाने के सामने धरना दिया। शुक्रवार दोपहर जुलूस फरक्का बैराज वाटर टैंक जंक्शन से शुरू होकर फरक्का बैराज के विभिन्न रास्तों से होते हुए फरक्का थाने के सामने समाप्त हुआ. फरक्का थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर डीवाईएफआई सचिव हिमांशु शेखर, एसएफआई जिला समिति सदस्य शुभ्रानिल मिश्रा, सचिव राहुल हलदर और एसएफआई और डीवाईएफआई के सदस्य भी उपस्थित थे।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें