अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने भारी मात्रा में फेंसिडिल बरामद किया है

(मालदा, मुर्शिदाबाद और उत्तर 24 परगना)
दक्षिण बंगाल सीमा के अंतर्गत बीएसएफ के जवानों ने तस्करों के मंसूबे को नाकाम कर दिया और भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में अपने दायित्व क्षेत्र से फेंसिडिल की 507 बोतलें जब्त कीं. जब्त फेंसिडिल की बोतलों का अनुमानित मूल्य 1,04,092/- रुपये है।

पहली घटना 04 मार्च 2023 को सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर नादिरीकाना इलाके में बीएसएफ की 70 बटालियन सीमा चौकी पर हुई. खुफिया सूचना के आधार पर ड्यूटी पर तैनात जवानों को जब कुछ संदिग्ध गतिविधि का आभास हुआ तो उन्होंने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. तलाशी के दौरान तस्कर घने अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घटनास्थल से 400 बोतल फेंसिडिल बरामद हुई है।

अन्य घटनाओं में सीमा चौकी चारमुराशी, 117वीं सीमा सुरक्षा बल एवं सीमा चौकी तेंतुलबेरिया, 158वीं सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अपने दायित्व क्षेत्र से कुल 107 बोतल फेंसिडिल जब्त की.

जब्त माल को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है।

जवानों की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए साउथ बंगाल बॉर्डर के प्रवक्ता ने उनकी खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवानों द्वारा दिखाई गई सतर्कता को दर्शाता है। उन्होंने लोगों से किसी भी सूरत में तस्करी का सहारा नहीं लेने का आग्रह किया। उन्होंने सख्ती से कहा कि उनके जवान सीमा पर तस्करी या किसी अन्य प्रकार का अपराध नहीं होने देंगे और इसमें शामिल लोगों को नहीं बख्शेंगे.

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें