खोरीबाड़ी। सूर्या फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था है जो पूरे देश भर में ग्राम विकास के लिए कार्य करती है, जिसके माध्यम से हम हर वर्ष गर्मी के समय में बच्चों का 10 दिवसीय ग्रामीण पीडीसी का आयोजन करते हैं, जिसमें बच्चों को विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम सीखते हैं जैसे मिट्टी के खिलौने बनाना, आर्ट एंड क्राफ्ट, साइंस के प्रयोग, कबाड़ से जुगाड़, सुलेख पत्र लेखन भाषण प्रतियोगिता गीत डांस इस प्रकार के विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास करते हैं जिससे बच्चों के अंदर देशभक्ति देशभक्ति का भाव जगे व वह अपने समाज के संस्कृति को नजदीक से जाने, विद्यालय में हम सब देखते हैं कि बच्चों के अंदर किताब का बोझ अत्यधिक होने के कारण बच्चे मनोरंजन से दूर हो जाते हैं, इस 10 दिवसीय वर्ग में बच्चों को हम खेल खेल के माध्यम से उसको मनोरंजक तरीके से शिक्षा देते हैं, जिससे बच्चों का स्ट्रेस दूर होता है, इसके साथ-साथ हमारे एरिया का भौगोलिक स्थिति क्या है उसके लिए मैप रीडिंग कराया जाता है, दार्जीलिंग जिले के नक्सलबाड़ी ब्लॉक के ताराबाडी गांव में 10 दिवसीय ग्रामीण व्यक्तित्व विकास शिविर का आज शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राहुल जी एसएसबी के कंपनी कमांडर (बड़ा मनीराम ताराबाडी), सजनी सुब्बा (सहकारी सभापति), सूर्या फाउंडेशन से विनोद कुमार, गौतम विश्वास, भुवन माझी जी, जीवन बर्मन, कृष्ण प्रसाद दहाल जी भी उपस्थित रहे।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें